सी पी आई एम का घोषणा पत्र जारी

सी पी आई एम का घोषणा पत्र जारी

जे टी न्यूज, पटना: भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बिहार राज्य कमेटी की ओर से आज 2025 के विधानसभा चुनाव के अवसर पर पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र पार्टी कार्यालय जमालरोड पटना में जारी किया गया। घोषणा पत्र जारी करते हुए सीपीएम की वरिष्ठ राष्ट्रीय नेत्री वृंदा करात, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार ,वरिष्ठ नेता सर्वोदय शर्मा ,बिहार सचिव मंडल सदस्य प्रभुराज नारायण राव, रामपरी ,अनुपम, गणेश शंकर सिंह,अशोक मिश्र आदि ने महागठबंधन के दलों द्वारा जारी घोषणा पत्र के जरिए बिहार की जनता के सामने रखे गए संकल्प पत्र का समर्थन करते हुए कहा कि सीपीएम गठबंधन सरकार के गठन के बाद रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य ,कृषि आधारित उद्योग, मजदूरो, छात्रों, नौजवानों, महिलाओं के बारे में की गई घोषणाओं को लागू करवाने में सतत क्रियाशील रहेगी ।
पार्टी नेताओं ने बताया कि बिहार केरल मॉडल को अपना कर बिहार की आम जनता, श्रमिकों ,किसानों की चिर प्रतीक्षित मांगों को पूरा कर इसे सर्व समावेशी विकास के रास्ते पर आगे ले जा सकती है। पार्टी सबों के लिए रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी तरह के मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी की गारंटी, सामाजिक सुरक्षा, शहरी एवं ग्रामीण मजदूरों के लिए मनरेगा के अंतर्गत 200 दिन कार्य दिवस एवं 600 रुपए प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी ,भूमिहीनों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन, बटाईदारों का निबंधन एवं उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ, निर्माण, सफाई मजदूर ,परिवहन मजदूर ,परियोजनाओं से जुड़े मजदूरों की समस्याओं का निदान, बाढ़ ,सुखाड़ से बचाव के लिए वैज्ञानिक प्रबंधन ,पुनर्वास की मुकम्मल व्यवस्था ,शहरी एवं ग्रामीण गरीबों के आवासीय परिसरों को उजाड़ने पर रोक तथा उन्हें साफ सुथरा आवास प्रदान करने आदि मांगों को लागू करवाने के लिए विधानसभा के अंदर एवं बाहर पार्टी के विधायक गण संघर्ष करेंगे।

Related Articles

Back to top button