बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 108 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद, रिकार्ड 71 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले वोट, चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न, 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 108 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद, रिकार्ड 71 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने डाले Band, चाक चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न,

 

स्मस्तीपुर। चुस्त, चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के दस विधानसभाओं में 3603 मतदान केन्द्रों पर मतदान शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। कडी चुस्त एवं चाक-चैबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 7 बजे मतदान शुरू हुआ। जिले के सभी विधानसभाओं में मतदान केन्द्रों पर शुरूआती दो घंटे में उत्साह थोडा कम दिखा इस अवधि में जिले में औसतन करीब 13 फीसद मत डाले गये। किन्तु बाद में मतदान को लेकर लोगों का उत्साह बूथों पर दिखा। सभी बूथों पर मताधिकार का प्रयोग करने केलिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें दिखी। इस दौरान युवा मतदाताओं का उल्लास भी चरम पर दिखा तो बुजुर्ग मतदाता भी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे। वहीं निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण मतदान केलिए प्रशासनिक प्रतिबद्धता भी सतह पर दिखी। विभिन्न स्तरों पर तैनात दंडाधिकारियों की गाडियां दौडती दिखी, वहीं जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा एवं एसपी अरविन्द प्रताप सिंह भी विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे। देर शाम मिली जानकारी के मुताबिक जिले में करीब 71 फीसदी से अधिक मतदान की खबर है।

जिसमें सबसे कम 135 मोरवा में 59 प्रतिशत और सबसे अधिक 131 कल्याणपुर में 72 फीसद वोट डाले गये। इसके अलावा 132 वारिसनगर में 69, 133 समस्तीपुर में 71, 134 उजियारपुर में 68, 136 सरायरंजन में 71, 137 मोहिउद्दीननगर में 68, 138 विभूतिपुर में 69, 139 रोसडा में 65, एवं 140 हसनपुर में 69 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। इस दौरान किसी तरह के अप्रिय घटना की खबर नहीं है इसके पीछे सभी मतदान केन्द्रों की वेब कास्टिंग कराये जाने का असर भी था कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान शान्तिपूर्ण संपन्न हुआ।

चुनाव खत्म होने पर संवाददाताओं से बात करते हुए जिलाधिकारी सह निवार्चन पदाधिकारी ने जिलावासियों को रिकार्ड सफल एवं शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न होने केलिए बधाई व धन्यवाद दिया। श्री कुशवाहा ने कहा कि पिछले चुनाव से करीब 10 प्रतिशत से ज्यादा अधिक मतदान हुआ है जो आप मीडिया कर्मियों और जिले के मतदाताओं खास कर युवा मतदाताओं के सक्रिय भागीदारी से ही मुमकिन हुआ है। मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य स्तर पर 71 प्रतिशत मतदान के साथ शान्तिपूर्ण मतदान के मामले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि केलिए हालिया संपन्न पर्व में दूसरे राज्यों से घर आये मतदाताओं का चुनाव की महत्व समझते हुए मतदान केलिए रूक जाने और स्वीप के कार्यक्रमों की सफलता को श्रेय देते हुए स्वीप की पूरी टीम को भी उन्होंने बधाई दी।

 

Related Articles

Back to top button