नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का भव्य विजय जुलूस
नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह का भव्य विजय जुलूस
जे टी न्यूज, कसबा :

बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद कसबा के नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह ने सोमवार को क्षेत्र में भव्य विजय जुलूस निकाला। सड़कें पटाखों, फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और समर्थकों की नारों से गूंज उठीं। जुलूस में शामिल जनता का जोश किसी उत्सव से कम नहीं था — मानो कसबा पूरे रूप में लोकतंत्र की जीत का उत्सव मना रहा हो।
विजय जुलूस कसबा बाजार से शुरू होकर मुख्य चौक, निहालगंज, कटिहार रोड और पुरानी कचहरी तक घूमता हुआ कई स्थानों पर स्वागत सभाओं में तब्दील होता गया। महिलाएँ, युवा और वरिष्ठ नागरिक—सभी वर्गों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे माहौल पूरी तरह उत्सवमय हो गया।
जुलूस के दौरान भावुक होते हुए नवनिर्वाचित विधायक नितेश कुमार सिंह ने कहा—
“यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जीत है। कसबा की जनता ने जो भरोसा मुझे दिया है, उसे मैं कभी टूटने नहीं दूंगा। विकास को और तेज़ रफ्तार देने के लिए दिन-रात काम करूंगा।”
उन्होंने आगे कहा कि कसबा के युवाओं, किसानों और व्यापारियों की अपेक्षाओं को वह प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगे। क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर तैयार करना उनकी पहली प्रतिबद्धता रहेगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्षों बाद कसबा में इतनी बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली है। समर्थकों ने कहा कि जनादेश यह संदेश देता है कि कसबा अब बदलाव और तेज़ विकास की राह पर बढ़ने के लिए तैयार है।
जुलूस के साथ-साथ पूरे दिन क्षेत्र में उत्साह, नारेबाज़ी और लोकतंत्र की जीत का जश्न बना रहा।