भारतीय कृषि उत्पादों और अगरबत्ती की मांग को देखते हुए दोनों संस्थाओं के लिए ओमान में व्यापक संभावनाएँ – जीवी श्रीनिवास

भारतीय कृषि उत्पादों और अगरबत्ती की मांग को देखते हुए दोनों संस्थाओं के लिए ओमान में व्यापक संभावनाएँ – जीवी श्रीनिवास

 

जे टी न्यूज, दिल्ली: भारतीय दूतावास मस्कट ओमान में राजदूत से मिले समथू एफपीओ के सीईओ, एमओयू किया हस्ताक्षर

मस्कट, ओमान। ओमान में भारतीय कृषि उत्पादों और अगरबत्ती की मांग को देखते हुए दोनों संस्थाओं के लिए व्यापक संभावनाएँ मौजूद हैं। राजदूत जीवी श्रीनिवास ने Samthu FPO और Morang Desh Agarbatti के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन देते हुए समथु एफपीओ के सीईओ अमरदीप कुमार से एक मुलाकात के दौरान उक्त बातें कही।

 

बताते चलें कि Samthu FPO के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अमरदीप कुमार ने G. V. श्रीनिवास (IFS), राजदूत, भारतीय दूतावास, मस्कट, ओमान से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की। यह मुलाकात भारतीय कृषि उत्पादों और अगरबत्ती उद्योग के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में नए अवसरों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।

 

बैठक के दौरान अमरदीप कुमार और राजदूत महोदय के बीच अगरबत्ती, फल, सब्ज़ियाँ और मखाना के ओमान में निर्यात करने की संभावनाओं पर गहन और सार्थक चर्चा हुई। राजदूत महोदय ने अत्यंत विनम्रता और गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया तथा निर्यात प्रक्रिया, ओमान के बाज़ार की आवश्यकताओं और संभावित अवसरों पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

इस आधिकारिक यात्रा के दौरान एक महत्वपूर्ण MOU भी हस्ताक्षरित किया गया, जिसके तहत आने वाले समय में फलों, सब्ज़ियों, मखाना और अगरबत्ती के निर्यात कार्य को शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। यह MoU भारतीय किसानों, लघु उद्यमियों और अगरबत्ती निर्माताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में एक बड़ा अवसर प्रदान करेगा।

 

अमरदीप कुमार ने राजदूत महोदय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—

 

“भारतीय दूतावास द्वारा दिया गया सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा हमारे लिए अत्यंत मूल्यवान है। यह समर्थन न केवल हमारे संस्थानों को, बल्कि बिहार तथा भारत के हजारों किसानों और उद्यमियों को वैश्विक मंच पर आगे बढ़ाने में सहायक होगा।”

 

यह पहल भारत और ओमान के बीच कृषि व्यापार और वैल्यू-ऐडेड उत्पादों के निर्यात को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है।

 

समस्तीपुर के अगरबत्ती की खुशबू अब विदेशों में भी। बताते चलें कि अमरदीप कुमार उज्जियारपुर प्रखंड के रामपुर समथू के रहने वाले हैं।

Related Articles

Back to top button