पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ प्राधिकार के कार्यालय में बैठक आयोजित
पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ प्राधिकार के कार्यालय में बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, सुपौल: वर्ष 2025 के अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुपौल अनंत सिंह के मार्गदर्शन में आज प्राधिकार के सचिव द्वारा नोटिस बनाने के लिए प्रतिनियुक्त सभी पैरा लीगल वॉलिंटियर्स के साथ प्राधिकार के कार्यालय में बैठक की गई। बैठक में पीएलबी द्वारा जानकारी दिया गया कि सभी न्यायिक दंडाधिकारी तथा अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चिन्हित सुलहनीय मामलों में लगभग 2700 से अधिक नोटिस बनाई जा चुकी है। प्राधिकार के सचिव द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पीएलबी को निर्देश दिया गया की ज्यादा से ज्यादा नोटिस बनाकर निर्गत करें जिससे समय पर पक्षकारों को नोटिस का तमिला कराया जा सके और आगामी लोक अदालत को सफल बनाया जा सके । उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अफजल आलम ने दिया।




