नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

नरेंद्र नारायण यादव बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

 

जे टी न्यूज, पुरैनी, मधेपुरा (राहुल)

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने श्री यादव को पटना में पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई है। प्रोटेम स्पीकर नियुक्त होने के बाद जेडीयू विधायक विधानमंडल के सत्र में विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। मालूम हो कि बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव, जयप्रकाश नारायण आंदोलन के दौरान से ही सक्रिय रहे हैं और 1995 में पहली बार आलमनगर सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचेl तब से वह लगातार आठ बार इस सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। नरेंद्र नारायण यादव बिहार सरकार में मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं उनकी सादगीपूर्ण छवि और मजबूत जनाधार ने उन्हें जदयू के प्रभावशाली नेताओं में शामिल किया है। बता दें कि प्रोटेम स्पीकर का काम सीमित अवधि के लिए होता है। नई सरकार के गठन के बाद प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाते हैं। शपथ के बाद ही विधायक विधानसभा के सदस्य बनते हैं और स्पीकर के चुनाव में वोट देने की योग्यता हासिल कर लेते हैं। स्पीकर के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर की भूमिका अपने आप समाप्त हो जाती है और पदधारी फिर केवल विधायक की अपनी मूल स्थिति में लौट आते हैं। वहीं नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के प्रमोट स्पीकर पद पर मनोनीत किए जाने के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय कार्यकर्ता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र यादव,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रोशन कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि निर्मल ठाकुर, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता,गौरी यादव,अमरेश कुमार गांधी, मोहम्मद शमशाद,रजनीश कुमार बबलू सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Back to top button