बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में मनाया गया संविधान दिवस
बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में मनाया गया संविधान दिवस

जे टी न्यूज, सुपौल: बी. एस. एस. कॉलेज, सुपौल में संविधान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी आयोजित की गयी।कॉलेज के प्रधानाचार्य डां. सुधीर कुमार सुमन की अध्यक्षता में संविधान में निहित मूल्यों एवं सिद्धांतों के प्रति नागरिक की प्रतिबद्धता को रेखांकित करने हेतु संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। कॉलेज एन. एस. एस. पदाधिकारी डां. सुजीत कुमार वत्स के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मौके पर डां. रेणु कुमारी, डां. गोविन्द प्रसाद, डां. निधि कुमारी, डां. रश्मि रंजन एवं नवनीत कुमार मौजूद थे।हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर छात्र सूरज कुमार के द्वारा उत्तम वक्तव्य दिया गया। कॉलेज के एन. एस. स.पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार वत्स द्वारा छात्र सूरज कुमार को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में मैथिली विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गोविन्द प्रसाद के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।


