एकेन बाबू की धमाकेदार अंदाज़ में हुई शुरुआत  

एकेन बाबू की धमाकेदार अंदाज़ में हुई शुरुआत

जे टी न्यूज, मुंबई:

सोनी सब पर 24 नवंबर से शुरू हुआ बहुप्रतीक्षित डिटेक्टिव कॉमेडी शो एकेन बाबू, जिसमें बंगाल के चहेते, सादगीभरे जासूस एकेंद्र सेन (अनिर्बान चक्रबर्ती) अब हिंदी टेलीविजन पर नजर आ रहे हैं। आठ वेब सीजन और तीन फिल्मों के जरिए दर्शकों का दिल जीतने के बाद, यह थोड़ा अलग, खाने का शौकीन जासूस अब अपने खास अंदाज, पैनी नजर और केस सॉल्व करने के अंदाज को और भी मज़ेदार बना देता है।

 

शुरुआती एपिसोड्स में, एकेन बाबू का अजीबो-गरीब अंदाज में बेंगलुरु के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में पहुंचना जल्द ही गंभीर मोड़ ले लेता है, जब वहां के रिहायशी किरित पटेल की मौत हो जाती है, जिसे पुलिस ‘सुसाइड’ करार दे देती है। लेकिन एकेन की तेज इंस्टिंक्ट कुछ और ही कहती है। जैसे-जैसे वह क्राइम सीन को गौर से देखता है, रेज़िडेंट्स से पूछताछ करता है, एक रहस्यमयी ज्योतिषी से मिलता है और पटेल की राजों से भरी डायरी तक पहुंचता है, उसके शक और गहरे होते जाते हैं। टुकड़ा-टुकड़ा जोड़ते हुए वह ऐसा केस खड़ा करता है जो साफ तौर पर मर्डर की ओर इशारा करता है — और यहीं से उठता है एक बड़ा सवाल: अगर पटेल ने खुदकुशी नहीं की, तो फिर उसे मारा किसने?

Related Articles

Back to top button