जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ समस्तीपुर की बैठक आयोजित
जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ समस्तीपुर की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: रविवार को डॉo भीमराव अंबेडकर स्थल स्थित कार्यालय में जिला अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ समस्तीपुर की एक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुपनेश्वर राम ने की।
बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला सचिव नरेश रजक ने प्रस्ताव रखा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा प्रमंडल से संघ के अध्यक्ष सह पूर्व प्रधानाध्यापक आरएसबी इंटर महाविद्यालय भुपनेश्वर राम को एमएलसी उम्मीदवार बनाया जाए।
जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मती से शिक्षक एमएलसी चुनाव लड़ने हेतु उम्मीदवार घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया। साथ ही जिला बेगूसराय, समस्तीपुर दरभंगा, मधुबनी में जा जाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वान दिवस 6 दिसंबर 2025 को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारी पर जोर दिया गया। इस अवसर पर नंदलाल राम, जवाहरलाल राम, दिनेश पासवान, शंकर राम दिलीप कुमार, जगजीवन राम, वीरेंद्र रजक, संजय कुमार राज सुंदर राम, रमेश कुमार दास, पप्पू राम, कपिलेश्वर राम, योगेंद्र सफी, दिनेश रजक, संभोग कुमार राम, अरविंद कुमार राम आदि सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


