वोट चोरों की सरकार में अनाज और शराब माफियाओं का राजसत्ता – महावीर पोद्दार
वोट चोरों की सरकार में अनाज और शराब माफियाओं का राजसत्ता – महावीर पोद्दार
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी की बैठक आज भगवान पुर देसुआ में कामरेड फूलेन्द्र प्रसाद सिंह के आवास पर प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खाद्यान्न माफिया पर कानूनी कार्रवाई करने, खाद्यान्न माफिया , सहायक गोदाम प्रबन्धक रवि कुमार एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी की कार्यप्रणाली की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने, शराब माफियाओं के बढ़ते व्यापार को ध्वस्त करने, सरकारी दर 2369 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसानों की धान की खरीदारी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर अंचलाधिकारी एवं राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर 05 दिसंबर 2025 को विशाल प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि वोट चोरी, खाद्यान्न चोरी, रिश्वतखोरी एवं बुल्डोजर की सरकार चल रही है। उन्होंने कहा कि वोट चोरी से बने सरकार में खाद्यान्न और शराब माफिया का मनोबल बढ़ गया है। तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार में नौकरशाही बेलगाम होकर भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी में मस्त है। बैठक में फुलेन्द्र प्रसाद सिंह, समीम मन्सुरी, तननजय प्रकाश, पप्पू यादव,अर्जुन दास, राहुल राय, विजय कुमार राम, रोहित कुमार पासवान, राम सगुण सिंह, राम सुदीन सिंह, के आलावे शम्भू गोस्वामी, जगदीश साह, महेश्वर पंडीत भी मौजूद थे।

