रविंद्र शर्मा हत्याकांड का खुलासा : अवैध सम्बंध को लेकर भतीजा ने की हत्या, तीन गिरफ्तार
रविंद्र शर्मा हत्याकांड का खुलासा : अवैध सम्बंध को लेकर भतीजा ने की हत्या, तीन गिरफ्तार
जेटी न्यूज,
गम्हरिया, मधेपुरा
गम्हरिया थाना के चर्चित रविंद्र शर्मा हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या में शामिल तीन आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है । इस बात की जानकारी बुधवार को एसपी संदीप सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर 2025 के संध्या गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर निवासी स्वर्गीय मांगन शर्मा के पुत्र रविंद्र शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
l मृतक की पत्नी चुन्नी देवी के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।
घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । कांड का सफल उद्भेदन एवं अज्ञात अपराधकर्मी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक चुनौती थी। गठित टीम द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही गुड्डू कुमार पिता स्वर्गीय रामकुमार शर्मा, सिंहपुर वार्ड नंबर 9, थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा निवासी जो मृतक का भतीजा था को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया। उन्होंने बताया कि मृतक रविंद्र शर्मा का उनकी विधवा माता से अवैध संबंध था l इसको लेकर वह कई बार मृतक को मना किया था लेकिन मृतक मानने को तैयार नहीं था l उसके बाद उसने अपने चचेरे भाई प्रिंस कुमार एवं मनीष कुमार पिता हरि नारायण मंडल जो पिपरा जिला सुपौल का रहने वाला था के साथ मिलकर रविंद्र शर्मा के हत्या की साजिश रच दी।

एसपी ने बताया कि घटना के दिन प्रिंस कुमार लाइनर का काम किया था और 25 नवंबर को तीनों मिलकर शिवपुरी हनुमान मंदिर के पास ताबड़तोड़ गोली फायर कर रविंद्र शर्मा की हत्या कर दी थी। एसपी ने बताया कि आरोपी पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है। मनीष की तलाशी लेने पर पुलिस ने इसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक देशी सिक्सर, एक देशी कट्टा और चार गोली बरामद किया ।



