शहीद खुदीराम बोस की शहादत हमें सदैव देश के लिए सर्वोच्च बलिदान लिए तैयार
शहीद खुदीराम बोस की शहादत हमें सदैव देश के लिए सर्वोच्च बलिदान लिए तैयार

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सबसे कम उम्र के बलिदानी अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत हमें सदैव देश के लिए सर्वोच्च बलिदान लिए तैयार रहने की प्रेरणा देता हैं। जिस उम्र में लोग खेलने पढ़ने और घूमने–फिरने में समय बिताते हैं, उस उम्र में खुदीराम बोस हंसते हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था।
जनसुराज के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बुधवार को स्थानीय बाजार स्थित अमर शहीद खुदीराम बोस की 136वीं जयंती के अवसर पर उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि देश की आन, बान और शान की रक्षा के लिए आत्मसमर्पण का प्रतिमान गढ़ गए खुदीराम बोस। हम उनसे प्रेरणा ले कर देश और देश के सम्मान और अभिमान की रक्षा का संकल्प लें।
बताते चलें कि ओईनी बाजार स्थित खुदीराम बोस स्मारक परिसर में स्वतंत्रता संग्राम की बलि वेदी पर सबसे कम उम्र में सर्वोच्च बलिदान देने वाले प्रथम शहीद खुदीराम बोस की 136 वी जयंती मनायी गई।

इस अवसर पर जनसुराज के प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार पथिक की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम जनसुराज के जिलाध्यक्ष श्री सिंह के साथ, कुबौली राम पंचायत के उपमुखिया युगेश्वर पासवान, पंकज राम, ओईनी मुखिया प्रतिनिधि बीतेंद्र गुप्ता उर्फ मुनचुन मुखिया, रामपुकार महतो, राजेश साह उर्फ राजू सरदार, सरपंच प्रतिनिधि अरुण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना, अजय कुमार, घरमेंद्र कुमार यादव, नीतीश झा, सुभाष कुमार टंडन सहित दर्जनों लोगों ने अमर शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर सादर नमन किया।
श्रद्धांजलि के उपरांत वक्ताओं ने खुदीराम बोस अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारे लगाए, और देश की रक्षा केलिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने का संकल्प लिया।
