बड़ी वारदात की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
बड़ी वारदात की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर घैलाढ़ ओपी पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, देशी कट्टा व कारतूस बरामद
जे टी न्यूज, घैलाढ़, मधेपुरा 
घैलाढ़ ओपी पुलिस ने एक बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही विफल कर दिया। शनिवार दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर की गई त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने अवैध हथियार से लैस तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा, वार्ड नं-06 का है, जहां अपराधी किसी गंभीर वारदात की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे।
संजय साह के घर से पकड़े गए तीन आरोपी
सूचना मिलने पर घैलाढ़ ओपी पुलिस गश्ती दल ने तत्काल रतनपुरा गांव में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान संजय साह के घर में संदिग्ध गतिविधि की पुष्टि होने पर पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
बौकू यादव के पुत्र मुकेश कुमार, गणेश स्वर्णकार के पुत्र कृष्णा कुमार, दौनों रतनपुरा वार्ड 06 निवासी तथा जजहट सबेला निवासी रामजी साह के पुत्र बिबेक कुमार के रूप में हुई है l
अवैध हथियार व मोबाइल बरामद :
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि तीनों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम :
इस सफल ऑपरेशन में एसआई श्यामदेव प्रसाद, एसआई प्रिंस कुमार, एएसआई दिवाकर कुमार समेत घैलाढ़ ओपी के अन्य पुलिस बलों की सक्रिय भूमिका रही।
समय से मिली सूचना से टली
बड़ी घटना :
पुलिस अधिकारियों के अनुसार समय पर मिली गुप्त सूचना और त्वरित छापेमारी के कारण संभावित बड़ी आपराधिक घटना टल गई। तीनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
घैलाढ़ ओपी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है। पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसा अभियान आगे भी जारी रहेगा।




