दुबई के बड़े बिजनेस आइकॉन दानूब ग्रुप के मालिक रिज़वान सज्जन से मिले डॉ. शकील सैफ़ी

दुबई के बड़े बिजनेस आइकॉन दानूब ग्रुप के मालिक रिज़वान सज्जन से मिले डॉ. शकील सैफ़ी

जे टी न्यूज, दिल्ली:

वैश्विक शांति और स्वास्थ्य सेवा को समर्पित भारत के चर्चित नाम, वर्ल्ड पीस हार्मनी के चेयरमैन एवं सैफ़ी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. शकील सैफ़ी ने दुबई में खाड़ी के प्रख्यात उद्योगपति एवं दानूब ग्रुप के संस्थापक रिज़वान सज्जन से विशेष भेंट की।

इस मुलाक़ात को डॉ. सैफ़ी ने “बेहद प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक अनुभव” बताया। बिजनेस सफलता, मानव सेवा और वैश्विक भाईचारे को लेकर दोनों के बीच अहम चर्चा हुई।

*डॉ. सैफ़ी का बयान*

“श्री रिज़वान सज्जन सिर्फ सफल उद्योगपति ही नहीं, बल्कि इंसानियत और सामाजिक जिम्मेदारी के शानदार प्रतीक हैं। अल्लाह उन्हें लगातार सफलता और अनगिनत खुशियाँ बख़्शे।”

*क्यों खास है यह मुलाक़ात?*

खाड़ी के बड़े उद्योगपति के साथ भारतीय समाजसेवी का संवाद,

बिजनेस से आगे मानव कल्याण और शांति मिशन पर चर्चा,

भविष्य में संभावित सहयोग की भी उम्मीदl

ग्लोबल कनेक्शन, सोशल इम्पैक्ट और इंसानियत— सब एक साथ!

Related Articles

Back to top button