सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने की अज्ञात वाहन चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने की अज्ञात वाहन चालक पर कठोर कार्रवाई की मांग
जे टी न्यूज.


मुरलीगंज। मधेपुरा

मुरलीगंज थाना क्षेत्र के प्रसादी चौक के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मनोहरा वार्ड संख्या तीन निवासी विजय कुमार (38 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने इस संबंध में थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। मृतक के पिता विद्यानंद यादव ने आवेदन में बताया कि 3 दिसंबर की शाम उनका पुत्र विजय कुमार राजमिस्त्री का काम समाप्त कर साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान प्रसादी चौक के समीप एक अज्ञात वाहन चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में विजयर कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े और लहुलूहान हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद घायल को तत्काल बिहारीगंज स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाया गया। लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उसे पूर्णिया सदर अस्पताल और फिर पूर्णिया के एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां भी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें नेपाल स्थित न्यूरो अस्पताल भेजने की सलाह दी। परिजनों ने तुरंत उन्हें नेपाल के न्यूरो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने मुरलीगंज थाना को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने तथा कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराने हेतु भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button