दलालों से बचें, हर परिवहन सेवा अब ऑनलाइन
दलालों से बचें, हर परिवहन सेवा अब ऑनलाइन”

जे टी न्यूज, अररिया:
जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार s को अररिया जिला प्रशासन पेज पर फेसबुक Live के माध्यम से जनता से सीधे रू-ब-रू हुए। उन्होंने परिवहन विभाग की ऑनलाइन सेवाओं, नियमों, लाइसेंस प्रक्रिया, टैक्स, फिटनेस और ई-चालान से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। लाइव का उद्देश्य लोगों को बिना दलाली और बिना कार्यालय आए, घर बैठे सेवा प्राप्त करने के लिए जागरूक करना था।
*लाइसेंस अब बिना सिफारिश और बिना चक्कर*
डीटीओ ने स्पष्ट कहा— “ड्राइविंग लाइसेंस अब सिर्फ दक्षता के आधार पर, ऑनलाइन टेस्ट पास करने वालों को ही मिलेगा। किसी प्रकार की सिफारिश या दबाव मान्य नहीं।”
उन्होंने नागरिकों को सलाह दी कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करें, टेस्ट पास करें, लाइसेंस घर बैठे प्राप्त करें।
*इन सेवाओं पर दी गई जानकार
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) आवेदन, नवीकरण, ट्रांसफर
आर.सी., टैक्स, फिटनेस, परमिट
ई-चालान भुगतान एवं यातायात नियम
PUC प्रमाणपत्र की अनिवार्यता
सरथी व वाहन पोर्टल के उपयोग की विधि
“हर सेवा पारदर्शी, सरकारी शुल्क तय—दलालों के ज़रिए कराना गैरकानूनी।” —DTO
*मोबाइल से ही मिलेगी सेवा*
डीटीओ ने बताया कि परिवहन सेवाओं के लिए
👉 सरथी (sarathi.parivahan.gov.in)
👉 वाहन पोर्टल (vahan.parivahan.gov.in)
का उपयोग कर कोई भी नागरिक घर बैठे आवेदन और भुगतान कर सकते हैं।
*नियम तोड़ने वालों को चेतावनी*
“फर्जी लाइसेंस, फर्जी पेपर या बिना PUC वाहन पर होगी कार्रवाई, ई-चालान से बचना मुश्किल।”
डीटीओ ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा कानून सख्ती से लागू किए जाएंगे।
*जनता के नाम संदेश* “बिचौलियों से बचें, नियम सीखें, ऑनलाइन आवेदन करें—यही सुरक्षित ड्राइविंग संस्कृति की शुरुआत है।”
फेसबुक लाइव के जरिए डीटीओ सुशील कुमार ने इ-गवर्नेंस, पारदर्शिता और दलाली-मुक्त व्यवस्था को मजबूत करने की पहल की। इसे अररिया जिले में व्यापक परिवहन सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।


