विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने किया औचक निरीक्षण बच्चों की देखभाल एवं अभिलेखों की सघन समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने किया औचक निरीक्षण
बच्चों की देखभाल एवं अभिलेखों की सघन समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जे टी न्यूज,मधुबनी : जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के द्वारा कल देर संध्या विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में संस्थान में पाँच बच्चे आवासित पाए गए। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रत्येक बच्चे के संबंध में बारी-बारी से विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई तथा उनकी देखभाल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पुनर्वासन/दत्तक प्रक्रिया से संबंधित प्रगति की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान सभी बच्चों से संबंधित संधारित संचिकाओं (केस फाइल) का गहन अवलोकन करते हुए अभिलेखों की अद्यतन स्थिति, वैधानिक प्रक्रियाओं के अनुपालन तथा बाल हित में की जा रही व्यवस्थाओं की जांच की गई। जिला पदाधिकारी ने बच्चों की सुरक्षा, पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, भावनात्मक-मानसिक विकास तथा संस्थान की साफ-सफाई व सुव्यवस्था पर विशेष बल दिया एवं इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के संरक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र

उल्लेखनीय है कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान जिला स्तर पर 6 वर्ष से कम आयु के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को आवासन सहित संरक्षण, पोषण, स्वास्थ्य देखभाल तथा दत्तक ग्रहण से संबंधित आवश्यक सेवाएं प्रदान करता है। जिला पदाधिकारी ने संस्थान को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

अधिकारी एवं कर्मी रहे उपस्थित

इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग नितेश कुमार पाठक, बाल संरक्षण पदाधिकारी अजय कुमार, समन्वयक (विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान) भवेश कुमार, डाटा एनालिस्ट प्रमोद कुमार सहित संस्थान के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button