पैथोलॉजी लैब संचालक की हत्या नहीं एक्सीडेंट में हुई थी मौत
पैथोलॉजी लैब संचालक की हत्या नहीं एक्सीडेंट में हुई थी मौत सीसीटीवी फुटेज ने किया खुलासा परिजनों द्वारा लगाए गए हत्या के आरोप गलत साबित
जे टी न्यूज, रोसड़ा /समस्तीपुर :

हसनपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर सखवा मुख्य सड़क पर गंगा सागर पोखर के निकट पेट्रोल पंप व परीदह पुल के बीच बुधवार की सुबह सड़क किनारे पैथोलॉजी लैब के मालिक का शव मिला था। मृतक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के सखवा वार्ड चार निवासी भीखो यादव के 21 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार के रूप में हुई थी। मृतक के सिर के पीछे हिस्से में गहरे जख्म व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म पाए गए थे शव से करीब 100 मीटर की दूरी पर मृतक की बुलेट बाइक एक झाड़ी में खड़ी थी। परिजनों के द्वारा हत्या का आरोप लगाकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया गया था। परिजनों के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। रविवार को रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जांच के दौरान घटनास्थल के समीप सीसीटीवी फुटेज जांच की गई जिसमें साफ देखा गया कि पैथोलॉजी लैब संचालक बाइक पर सवार होकर तेज गति से जा रहा था और उसके आगे बैलगाड़ी जा रही थी। पैथोलॉजी संचालक अपनी गाड़ी से बैलगाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया और सड़क किनारे गिर गया और उसकी बाइक दूर सड़क किनारे जा गिरी थी। जांच में पुलिस ने पाया की पैथोलॉजी संचालक की हत्या नहीं एक्सीडेंट में मौत हुई है।
