मुरलीगंज उपडाकघर में डाक सेवाओं को सशक्त बनाने को लेकर समीक्षा बैठक शाखा डाकघरों में होगा
मुरलीगंज उपडाकघर में डाक सेवाओं को सशक्त बनाने को लेकर समीक्षा बैठक शाखा डाकघरों में होगा
स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल की सुविधा उपलब्ध
जेटी न्यूज मुरलीगंज, ममधेपुरा:

मुरलीगंज उपडाकघर परिसर में मंगलवार को सहरसा मंडल के डाक अधीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुरलीगंज, बिहारीगंज, जदिया और कुमारखंड क्षेत्र के शाखा डाकपालों (बीओ) की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाखा डाकघरों में चल रही सभी सेवाओं की प्रगति, नई सुविधाओं का विस्तार और जनता तक उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (पीआईएल) और रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (आरपीएलआई) के महत्व पर विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये भारत सरकार द्वारा संचालित सबसे विश्वसनीय जीवन बीमा योजनाओं में से एक है। बीमा प्रीमियम कम है, जबकि बोनस अधिक दिया जाता है। यह योजनाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं क्योंकि इन्हें सरकार द्वारा संचालित किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में आरपीएलआई बेहद लाभकारी है। कम शुल्क पर अधिक कवरेज मिलता है। शाखा डाकपालों को निर्देश दिया गया कि वे ग्रामीण परिवारों को बीमा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुरक्षा कवच पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर सोचते हैं कि बीमा कराने पर रिटर्न नहीं मिलता, लेकिन डाकघर बीमा में प्रत्येक वर्ष आकर्षक बोनस भी जोड़ा जाता है, जो इसे अन्य निजी बीमा कंपनियों से अधिक लाभकारी बनाता है। वहीं डाक अधीक्षक ने बताया कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी शाखा डाकघरों में स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री और पार्सल सेवा शुरू कर दी गई है। इसके लागू होने से अब लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बड़े डाकघर तक आने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव के अंतिम व्यक्ति तक वही सभी सुविधाएं पहुंचें जो शहरों में उपलब्ध हैं। बैठक के दौरान बीओ को नेट बैंकिंग, एटीएम तथा अन्य आधुनिक डाक सेवाओं की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। सुकन्या समृद्धि योजना पर विशेष जोर देते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि यह योजना बेटियों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षा के लिए अत्यंत लाभकारी है। सभी शाखा डाकपालों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक परिवारों तक इस योजना की जानकारी पहुँचाएँ। बैठक में डाक सेवाओं के प्रचार-प्रसार, ग्रामीण ग्राहकों के लिए सुविधा बढ़ाने और प्रत्येक शाखा में उपलब्ध सेवाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। बैठक के दौरान सबडिविजनल हेड अजीत कुमार, मनीष कुमार, सूरज कुमार एवं सभी बीओ उपस्थित रहे।

