महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जयंती को भातीय भाषा उत्सव 2025 के रूप में मनाया गया
महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जयंती को भातीय भाषा उत्सव 2025 के रूप में मनाया गया

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: विभागीय आदेशानुसार उ उ मा विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक महिपाल की अध्यक्षता में महाकवि सुब्रमण्यम भारती के जयंती को भारतीय भाषा उत्सव 2025 के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन छात्र आयुष कुमार व धन्यवाद ज्ञापन हिंदी शिक्षक अनंत कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने समग्र शिक्षा अभियान समस्तीपुर द्वारा सातवें दिवस हेतु निर्धारित विषय “इंटरएक्टिव भाषा मेला”( भाषा) के औचित्य,योगदान,इससे जुड़ी गुत्थियों और विभिन्न प्रदेशों की भाषा और उनमें तारतम्य आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के अंत में बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा उपलब्ध कराया गया बैग एवं अभ्यास पुस्तिका का वितरण बचे हुए छात्र-छात्राओं में किया गया।मौके पर शिक्षक मनोज कुमार,यशवंत चौधरी, प्रवीण कुमार,अर्चना कुमारी,शबनम कुमारी,अदिति जायसवाल, प्रियांजली,सुधा रानी आदि ने सहयोग किया।

