आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की बैठक आयोजित जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : ताजपुर रोड समस्तीपुर में आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की बैठक जिला संयोजक श्री घनश्याम राय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ, संकल्प लिया गया समस्तीपुर जिला में हर जगह हर गांव और हर मतदान केंद्र पर संगठन के कार्य करता पहुंचकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का साधन कर संकल्प पत्र पर सहमति आम लोगों से लेंगे। उक्त बैठक में बिहार प्रदेश के नेत्री नेत्री आदरणीय विमला सिंह जी, राकेश राज, संतोष कुमार राय, दीपक चौधरी शशि भूषण शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त पर अपार हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की बैठक आयोजित


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : ताजपुर रोड समस्तीपुर में आत्मनिर्भर भारत एवं हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी की बैठक जिला संयोजक श्री घनश्याम राय की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ, संकल्प लिया गया समस्तीपुर जिला में हर जगह हर गांव और हर मतदान केंद्र पर संगठन के कार्य करता पहुंचकर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का साधन कर संकल्प पत्र पर सहमति आम लोगों से लेंगे। उक्त बैठक में बिहार प्रदेश के नेत्री नेत्री आदरणीय विमला सिंह जी, राकेश राज, संतोष कुमार राय, दीपक चौधरी शशि भूषण शर्मा आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए। बैठक में केरल राज्य के तिरुअनंतपुरम नगर निगम के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त पर अपार हर्ष एवं प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

Related Articles

Back to top button