4 जनवरी को फ्रेंड्स महिला क्लब बारां द्वारा 151 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

4 जनवरी को फ्रेंड्स महिला क्लब बारां द्वारा 151 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित

जे टी न्यूज, बारां : फ्रेंड्स महिला क्लब द्वारा बारां राजस्थान में 4 जनवरी रविवार 2026 को पांचवा अंतर्राष्ट्रीय गोल्डन अवॉर्ड-2026 को सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका/अध्यक्षा सपना गोयल ने बताया इस सम्मान समारोह में 151 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में आप रजिस्ट्रेशन करने के लिए मुझे नीचे दिए गए नंबर 9461611920 पर कॉल या मैसेज कर सकते हैं।

सपना गोयल ने बताया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बूंदी से सुनील गोयल और कोटा से प्रमोद खड़कीड़ा, शाहपुर से कैलाश फुलेरिया रहेंगे

फ्रेंड्स महिला क्लब बारां द्वारा 4 जनवरी 2026 को अंतरराष्ट्रीय गोल्डन अवार्ड कार्यक्रम में गोल्डन अवार्ड के लिए नाम,सुशीला पिपलानी,बारां,विशाल कुमार , झारखंड,डॉक्टर दिगंबर सिंह शर्मा उदयपुर ,चंद्रपाल शर्मा भरतपुर ,पुरण राव रेवकर,सिरोही,.अनिल कैथवास, इंदौर ,श्री महिपाल विजय , हरियाणा ,ललिता सिंह, झारखंड,डॉ राजबीर श्योराण बाढ़डा* ,हरियाणा,.ललित सर्राफ, गुजरात,राजेश कुमार गालव,बारां,श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर योगी राजेश नाथ महंत फरुखनगर हरियाणा ,.राम शरण अरोड़ा,बारां,. आशा बाटला बारां,डॉ ममता गच ग्वालियर, लाजपत राय सिंगला कैथल हरियाणा, जागृति कालरा
बारां,.रुक्मिणी देवी जगदीश चंद्र महेश्वरी गुजरात

कार्यक्रम में किसी भी क्षेत्र में काम करने वाले महारथी को सम्मानित किया जाएगा चाहे वह सामाजिक क्षेत्र में, बिजनेस वूमेन, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, टीचर, गीतकार, ज्योतिष, ब्यूटी, ब्यूटी पार्लर, बिजनेसमैन, प्रॉपर्टी डीलर, एलआई सी इंश्योरेंस,
हेल्थ इंश्योरेंस, सीए, कोचिंग इंस्टिट्यूट, पत्रकारिता आदि किसी भी क्षेत्र में काम कर रहे हो वह अपना रजिस्ट्रेशन मुझे 30 दिसम्बर 2025 तक करवा सकते हैं।

श्रीमती गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में सभी राज्यों एवं शहरों से रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं इसलिए आप सभी जल्दी से जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन करवा ले। कार्यक्रम में पंजाब, गुजरात, सीहोर, हरियाणा, महाराष्ट्र, मुंबई, छत्तीसगढ़, झारखंड, फरीदाबाद, रुद्रपुर उत्तराखंड, बूंदी, उत्तर प्रदेश, मथुरा, आगरा, जालौर, इंदौर, बीकानेर, बारां,
जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, रामगंज मंडी, अंता, कवई, छबड़ा, कोटा, छीपाबड़ौद, शाजापुर, झुंझुनूं, चूरू, ब्यावर, झालावाड़, अंता आदि सभी जिलों से रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं अतः आप सभी जल्दी कीजिए रजिस्ट्रेशन पूरे होने के बाद फिर किसी का रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जाएगा कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए आप मुझे 9461611920 कॉल या मैसेज करें।

Related Articles

Back to top button