पुलिस और पत्रकारों के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने 26 रनों से की जीत हासिल

पुलिस और पत्रकारों के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने 26 रनों से की जीत हासिल

जे टी न्यूज, काराकाट (रोहतास) यातायात सुरक्षा जागरूकता के तहत पुलिस और पत्रकार टीमों के बीच आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में पत्रकारों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत हासिल की। यह रोमांचक मुकाबला काराकाट नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रविश रंजन के सौजन्य से खेला गया, जिसकी सभी ओर सराहना हो रही है। मैच की शुरुआत उपमुख्य पार्षद रविश रंजन और एसडीपीओ सह एएसपी बिक्रमगंज आईपीएस संकेत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की। मैच से पहले ट्रायल बल्लेबाजी में आईपीएस संकेत कुमार ने बल्ला संभाला, तो उपमुख्य पार्षद रविश रंजन ने गेंदबाजी की। कुमार ने लंबे-लंबे छक्के और चौके लगाए, फिर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। टॉस जीतकर पत्रकार टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनी और 16 ओवरों में 3 विकेट खोकर 152 रन ठोके। सलामी बल्लेबाज प्रिंस कुमार ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शिवम कुमार ने 45 और रवि प्रकाश ने 37 रनों का योगदान दिया। विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी पुलिस टीम की शुरुआत थाना अध्यक्ष काराकाट विवेक कुमार और एएसआई निशांत कुमार ने की, लेकिन जल्द विकेट गिरने से टीम मुश्किल में फंस गई। 16 ओवरों में पुलिस 126 रनों पर सिमट गई। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार आशुतोष कुमार को मिला, जबकि अमित कुमार (उपकप्तान), राहुल मिश्रा (कप्तान) ने शानदार गेंदबाजी की। पुलिस की ओर से सर्किल इंस्पेक्टर कुणाल कृष्णा, थाना अध्यक्ष कंच्छवा मनीष कुमार, एएसआई रोहित कुमार अन्य शामिल रहे। बेस्ट फील्डर रोहन कुमार को साई क्रिकेट अकादमी के कोच सह सक्रिय मैच के मुख्य अंपायर कुलबुल श्रॉफ ने नकद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मैच समाप्ति पर उपमुख्य पार्षद रविश रंजन ने विजेता पत्रकार टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए, जबकि उपविजेता पुलिस टीम को रनर-अप ट्रॉफी दी। पत्रकार कप्तान राहुल मिश्रा ने कहा, “यह जीत यातायात सुरक्षा का नया संदेश देगी।” पुलिस कप्तान विवेक कुमार बोले, “यातायात सुरक्षा के लिए यह मैच महत्वपूर्ण था।” कार्यक्रम में वार्ड पार्षद विपिन कुमार सिंह, सुरेश माली, संतोष कुमार तिवारी, संजय राम, पार्षद प्रतिनिधि दिलीप कुमार, संतोष कुमार, विनोद चौधरी, विनेश कांत तिवारी, संजय कुमार पप्पू तिवारी, संतोष कुमार मलू कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। यह मैच न केवल रोमांचक रहा, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी बना।

Related Articles

Back to top button