सीडीपीओ सौरभ प्रसाद को दी गई भावभीनी विदाई

सीडीपीओ सौरभ प्रसाद को दी गई भावभीनी विदाई

जे टी न्यूज मधुबनी

लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल के सभागार में शनिवार समारोह पूर्वक सीडीपीओ सौरभ प्रसाद के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में सीडीपीओ सौरभ प्रसाद को भावभीनी विदाई दी गई। विदित हो कि उन्होंने लोक संघ आयोग द्वारा चयनित हो जाने के बाद सीडीपीओ पद से इस्तीफा दिया है। उपस्थित सभी लोगों ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि सौरभ प्रसाद के व्यवहार से आमलोग व कर्मियों को कभी कोई परेशानी नहीं हुई। अपने कार्यकाल के दौरान कार्यों का निर्वहन ईमानदारीपूर्वक किया। उपस्थित सेविकाओं ने अंगवस्त्र व बुके देकर उन्हें सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button