पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर की अध्यक्षता में कॉलोनी केयर कमिटी का बैठक संपन्

पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर की अध्यक्षता में कॉलोनी केयर कमिटी का बैठक संपन्


जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : एo टीo एनo पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर की अध्यक्षता में कॉलोनी केयर कमिटी का बैठक बड़े ही सौहार्द वातावरण में सम्पन्न हुआ। कॉलोनी केयर कमिटी के सदस्यों ने कर्मचारियों के लंबित समस्याओं को बैठक में जोरदार और साक्ष्य के साथ प्रस्तुत किया । रेल आवास की नियमित मरम्मत पानी टंकी की नियमित सफाई जहां नाला ओपन है उसे ढकने की प्रोपर व्यवस्था नाला की नियमित सफाई और ड्रेनेज की पूरी व्यवस्था कूड़ेदान की समुचित व्यवस्था कॉलोनी में सड़को की मरम्मत और निर्माण डेमेज क्वार्टर के बदले वैकल्पिक व्यवस्था आवश्यकतानुसार बाउंड्रीवाल, शिकायत आनलाइन पोर्टल पर दर्ज के संबंध मे इत्यादि कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा कर निराकरण के उपाय एवं क्रियान्वन को सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त कर गई। साथ ही विधुत विभाग से सड़क पर लाइट सभी पोल पर जलाने की बातचीत हुई।
साथियों लगभग 02 वर्षों के बाद ओबीसी एसोसियेशन के प्रयासों से कॉलोनी केयर कमिटी का आयोजन हुआ । यह मीटिंग निश्चय ही कर्मचारियों के समस्याओं के निराकरण में मील का पत्थर साबित होगा। इस बैठक में ओबीसी एसोसियेशन की ओर से मंडल मंत्री महेश कुमार, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष विनय कुमार, वेद प्रकाश सिंह, संतोष कुमार, नितेश कुमार, विनोद यादव, मुन्ना कुमार ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button