मिथिलेश कुमार झा के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना
मिथिलेश कुमार झा के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना
जे टी न्यूज, सुपौल : जिला मुख्यालय अंतर्गत बलवा पुर्नावास वार्ड नंबर 15 में मिथिलेश कुमार झा के घर हुई चोरी आपको बता दें कि 18 दिसंबर 2025 की शाम 6:00 के करीब मिथिलेश कुमार झा के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना 5000 नगद सहित कपड़े जेवरात एवं घर के अन्य सामानों पर चोरों ने किया हाथ साफ मालूम हो की मकान मालिक जो जो कि पेशे से एक न्यूज रिपोर्टर हैं न्यूज़ संग्रह करने के लिए दिन के 4:00 करीब बाजार गए और जब वहां से वापस लौटे तो देखे घर का सारा गेट खुला हुआ है एवं सामान बिखरा पड़ा हुआ है यह नजारा देखते ही उन्होंने डायल 112 पर कॉल किया और प्रशासन को इसकी सूचना दी वहीं आसपास के सैकड़ो लोग घटना की जानकारी मिलते ही जमा हो गए और लोगों में यह चर्चा बन गई की इतनी संध्या कैसे चोरी हो गई जबकि आसपास के सभी लोग जगे हुए थे चारों तरफ घर है फिर भी किसी ने कुछ नहीं देखा ना ही किसी को पता चला इस तरह का नजारा देख मकान मालिक के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वह अपने घर में अकेले रहते हैं वहीं उन्होंने घटना की जानकारी को लेकर सदर थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग किए हैं

