हंसवाहिनी विद्यासागर, निर्मली में क्रिसमस एवं नववर्ष उत्सव धूमधाम से आयोजित
हंसवाहिनी विद्यासागर, निर्मली में क्रिसमस एवं नववर्ष उत्सव धूमधाम से आयोजित
जे टी न्यूज, सुपौल, निर्मली : विद्यालय परिसर हंसवाहिनी विद्यासागर निर्मली में क्रिसमस पर्व को हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। रंग-बिरंगी लाइटों, झिलमिलाती सजावट और क्रिसमस ट्री के प्रकाश ने पूरे विद्यालय को त्योहारी माहौल से भर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और शुभकामनाओं के साथ हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया।
बेमिसाल सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कक्षा सातवीं की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत प्रेम, सद्भाव तथा भाईचारे पर आधारित नाटिका ने दर्शकों के मन को भावविभोर कर दिया। विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत और रंगारंग कार्यक्रमों से कार्यक्रम को और भी जीवंत बनाया।
सांता क्लॉज़ की एंट्री और उपहार वितरण
कार्यक्रम का सबसे रोमांचक पल तब आया जब सांता क्लॉज़ अचानक कार्यक्रम में उपस्थित हुए और सभी बच्चों को तोहफे वितरित किए। बच्चों के चेहरे पर खुशी की चमक देखते ही बन रही थी। इसके अलावा कैरोल गायन की मधुर धुन ने पूरे कार्यक्रम को उत्सव की ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया।
विद्यालय के फाउंडर निदेशक श्री राम प्रकाश साहू ने सभी छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को क्रिसमस और नये वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “क्रिसमस का संदेश केवल खुशियों और उपहारों में नहीं है, बल्कि यह प्रेम, दया, सहयोग और समाज में शांति फैलाने का पर्व है।”
उन्होंने यह भी कहा कि नया वर्ष 2026 सभी के जीवन में नई उम्मीदें, उज्जवल भविष्य तथा अपार सफलता लेकर आए।

विद्यालय प्रबंधन की ओर से निर्मली नगरवासियों तथा छात्रों को क्रिसमस और नववर्ष 2026 की मंगलकामनाएँ प्रेषित की गईं। प्रबंधन ने कामना की कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में प्रेम, स्वास्थ्य, खुशियाँ तथा समृद्धि लेकर आए।
कार्यक्रम की विशेष झलकियाँ विद्यालय परिसर में क्रिसमस ट्री की सुंदर सजावट, रंगीन रिबन और सितारों वाली रोशनियाँ, बच्चों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन एवं संगठित कार्यक्रम ने सभी को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य रुखसार आरजू के साथ वर्ग 9 के छात्र मधु , वर्ग 8 की छात्रा मिताक्षी , वर्ग 6 की छात्रा सना प्रवीण और पल्लवी ने सम्मिलित रूप से किया । मौके पे विद्यालय से सभी शिक्षक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।




