क्रिसमस पर बिहार इंग्लिश सोसाइटी का गठन प्रो. कुमार चन्द्रदीप बने अध्यक्ष

क्रिसमस पर बिहार इंग्लिश सोसाइटी का गठन प्रो. कुमार चन्द्रदीप बने अध्यक्ष


जे टी न्यूज़, सुपौल : क्रिसमस के अवसर पर 25 दिसंबर 2025 को अंग्रेज़ी भाषा एवं साहित्य प्रेमियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रख्यात लेखक, आलोचक एवं अनुवादक प्रो. (डॉ.) राम भगवान सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से गैर-राजनीतिक संगठन “बिहार इंग्लिश सोसाइटी फॉर एकेडमिक रिसर्च एंड कल्चरल स्टडीज (बी ई एस ए आर सी एस)” के गठन का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रो. (डॉ.) कुमार चन्द्रदीप को सर्वसम्मति से बी ई एस ए आर सी एस का अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र सहित आसपास के लोगों ने खुशी जताई और इसे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) सलोनी प्रसाद, प्रो. राजीव कुमार मलिक, प्रो. गजेंद्र कुमार, प्रो. डी.एन. सिन्हा, डॉ. कुमार विनोद चौधरी (आईपीएस सेवानिवृत्त), प्रो. अनिल के. प्रसाद, प्रो. एस.सी. रॉय, प्रो. राजेन्द्र सिंह, प्रो. नीरज कुमार, प्रो. संजय कुमार, प्रो. सुबोध कुमार झा, प्रो. (डॉ.) अदिति सहित कई विद्वान उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button