रोटरी क्लब द्वारा आयोजित 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का समापन
रोटरी क्लब द्वारा आयोजित 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का समापन

जे टी न्यूज़, सुपौल : रोटरी क्लब सुपौल के द्वारा आयोजित 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का समापन हुआ l जिसमें लगभग 130 लोगों ने एक्यूप्रेशर स्वास्थ्य शिविर का 6 दिनों तक लाभ लिया एवं चिकित्सक के द्वारा बताए गए विधियों को अपने दैनिक जीवन में जारी रखने का प्रण लिया l सिविल में आए लोगों ने बतलाया कि रोटरी क्लब के द्वारा आयोजित शिविर से हमलोगों को काफी लाभ मिला l

इतनी सारी वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति एक शिविर में मिल जाने से हम लोगों को काफी सुविधा हुईl रोटरी क्लब से आशा है कि जन सरोकार के लिए इसी तरह से प्रयासरत रहे l शिविर में आए चिकित्सक डॉक्टर एम ए चैयनन एवं थैरेपिस्ट पी के पहारियान अपनी टीम के कि तरफ से बतलाया कि सुपौलवासियो एवं शिविर आये मरीजों का काफी सहयोगीपूर्ण रवैया रहा जोकि हमलोगों को इस प्रकार के शिविर में मरीजों की सेवा करने के लिए उत्साहवर्धन करता है l


