सीएम नीतीश कुमार की संभावित यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट

सीएम नीतीश कुमार की संभावित यात्रा से पहले प्रशासन अलर्ट

जे टी न्यूज, पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने डुमरिया पंचायत अंतर्गत स्थित ऐतिहासिक एवं धार्मिक आस्था के केंद्र शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम का व्यापक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान निदेशक ने सुंदरनाथ मंदिर परिसर, शिव गंगा, माता पार्वती मंदिर सहित मंदिर क्षेत्र में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण, सुविधाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया।

*पंचायत योजनाओं की गहन समीक्षा*

डीआरडीए निदेशक सौरभ कुमार सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पंचायत द्वारा संचालित—पंचायत सरकार भवन,डब्ल्यूपीयू (WPU),प्रधानमंत्री आवास योजना,शौचालय निर्माण,एवं अन्य विकासात्मक योजनाओं
की जमीनी हकीकत को परखा गया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने पर जोर दिया।

*अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी*

निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर व्यापक सहभागिता देखने को मिली। मौके पर—
बीडीओ नेहा कुमारी,आरडीओ संयम राज,सीओ आलोक कुमार,बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र,बीसी श्यामनंदन प्रसाद,
पीटीए सतीश कुमार,महंत सिंहेश्वर गिरी,मुखिया प्रतिनिधि महेश साह,भाजपा युवा नेता जोशी मंडल,संजय दास, छोटू साह, भानु सिंह, विजय केशरी, मनोज भगत, रामदेव सरदार, श्याम राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

*प्रशासनिक संदेश साफ*

निरीक्षण से यह स्पष्ट संकेत मिला कि मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

🔥 सीएम के आगमन से पहले हर योजना रडार पर
🔥 सुंदरनाथ धाम से पंचायत भवन तक, विकास की होगी परख

अगर चाहें तो इसे
✅ ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मैट,
✅ फोटो कैप्शन के साथ शॉर्ट न्यूज़,
✅ वेब/सोशल मीडिया हाइलाइट वर्ज़न

में भी ढाल सकता हूँ।

Related Articles

Back to top button