डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन
डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

जे टी न्यूज, सुपौल :शहर के एक निजी होटल में ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के अंतर्गत केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन, सुपौल के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएसआई इंडिया द्वारा संचालित स्वास्थ्य पहलों और ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी गई। सत्र के दौरान चर्चा का मुख्य केंद्र ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम में दवा विक्रेताओं की अहम भूमिका रही। वक्ताओं ने बताया कि बच्चों में डायरिया की स्थिति में दवा विक्रेता अक्सर देखभालकर्ताओं का पहला संपर्क बिंदु होते हैं। ऐसे में ओआरएस और जिंक के सही उपयोग, उचित परामर्श तथा समय पर रेफरल सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला गया, जिनमें सामुदायिक जागरूकता अभियान, निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ समन्वय तथा डायरिया की रोकथाम और प्रभावी प्रबंधन से जुड़े प्रयास शामिल हैं। इसके साथ ही सूचना, शिक्षा एवं संचार घटक पर चर्चा करते हुए व्यवहार परिवर्तन संचार और जन-जागरूकता सृजन में इसकी भूमिका को रेखांकित किया गया।
इंटरएक्टिव सत्र में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए गए। इनमें सामाजिक मीडिया मंचों, विशेषकर व्हाट्सएप वीडियो के माध्यम से ‘डायरिया से डर नहीं’ कार्यक्रम का प्रचार, समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कर डायरिया की रोकथाम और प्रबंधन से जुड़े संदेशों का प्रसार तथा आयुष चिकित्सकों के सहयोग से गांवों और शहरी झुग्गी क्षेत्रों में जागरूकता गतिविधियों के आयोजन का प्रस्ताव शामिल रहा।
कार्यक्रम का समापन केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और पीएसआई इंडिया के बीच आपसी सहयोग को और सुदृढ़ करने की सहमति के साथ हुआ, ताकि समुदाय तक प्रभावी पहुंच बनाई जा सके और सुपौल जिले में डायरिया के मामलों में कमी लाई जा सके।
इस अवसर पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव, सचिव चंद्रकांत झा, अभिनव मल्लिक, सुजय मुखर्जी, आदिल अंजुम, दीप्त रंजन तथा पीएसआई इंडिया के कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिन्हा और क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक सतीश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


