सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की बैठक हुई सम्पन्न
कृषकों का 3260 ऑनलाइन आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से निर्गत हुआ परमिट
सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की बैठक हुई सम्पन्न
कृषकों का 3260 ऑनलाइन आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से निर्गत हुआ परमिट
निर्गत परमिट को 24 घंटा में संबंधित कृषकों को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।: सावन कुमार डीएम सुपौल

जे टी न्यूज , सुपौल (शिव शंकर प्रसाद): जिला पदाधिकारी सावन कुमार की अध्यक्षता में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना एवं जिला स्तरीय कार्यपालक समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में योजना अंतर्गत एक कृषि यंत्र बैंक की स्थापना साथ ही सामान्य यंत्रों के कृषकों का 3260 ऑनलाइन आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से परमिट निर्गत हुआ। सामान्य कोटि 238, अत्यंत पिछड़ा कोटि 58,अनुसूचित कोटि 3, अनुसूचित जनजाति 2, कृषि यंत बैंक 1 कुल 330 परमिट निर्गत हुआ।

डीएम श्री कुमार ने निर्देश दिया गया कि निर्गत परमिट को 24 घंटा में संबंधित कृषकों को हस्तगत करना सुनिश्चित करें।साथ ही सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को लक्ष्य निर्धारित कर शत प्रतिशत योजना का ससमय उपलब्धि सुनिश्चित करेंगे।


