208 वीं ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया दी गई श्रद्धांजलि
208 वीं ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस मनाया गया दी गई श्रद्धांजलि

जे टी न्यूज, खगड़िया: फरकिया मिशन, देश बचाओ अभियान, मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले ऐतिहासिक भीमा कोरेगांव 208 वीं शौर्य दिवस अलौली में मनाया गया। तथा नव वर्ष की बधाई दी गई।
इस अवसर पर शहीद महार दलित को कोटि-कोटि नमन किया तथा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद अमर रहे, शहीदों तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, नारे को बुलंद किया गया।
अभियान ने कहा कि 1 जनवरी 1818 को भीमा कोरेगांव में एक युद्ध में 500 महार दलित सेना ने 25000 पेशवा सेना को परास्त कर दिया, इसी ऐतिहासिक जीत को भीमा कोरेगांव शौर्य दिवस के रूप में विगत 208 वर्षों से मनाया जाता है जो वीरता का प्रतीक है।
श्री नेता देय ने कहा कि आज कॉलेजियम सिस्टम, मंहगाई भ्रष्टाचार बलात्कार, निजीकरण बेरोजगारी गरीबी के खिलाफ एवं जल जंगल जमीन जीविका जीवन जीव जंतु पशु पक्षी एवं देश लोकतंत्र संविधान आरक्षण बचाने के सवाल को लेकर जनतांत्रिक आंदोलन युद्ध स्तर पर आगाज करने की जरूरत है। श्री नेता देय ने सर्वहारा व कमेरा के सवालों को लेकर वर्ग संघर्ष तेज करने तथा पूंजीवाद फासीवाद मनुवाद धर्मवाद जातिवाद के खिलाफ तथा समता बंधुता न्याय व समाजवाद की स्थापना हेतु संगठित आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विश्व मानवाधिकार संगठन के अध्यक्ष महेश्वर यादव, सचिव ब्रजनंदन महतों, सरपंच रंजू कुमारी, ने कहा कि आज जनतांत्रिक मानवीय मूल्यों को बचाने एवं मानवाधिकार की संरक्षण हेतु संघर्ष की जरूरत है।
इस अवसर पर नए साल की शुभकामना दी गई तथा आम जनों की सुख शांति समृद्धि आपसी प्रेम भाईचारा शांति सद्भाव सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की कामना किये।
कार्यक्रम में फरकिया मिशन के सचिव लालमणि सदा, बृजेंद्र महतों, घूरन राम, पंकज कुमार, खुशबू कुमारी, प्रमोद देवी, रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, अनिल कुमार नयन कुमार, पोयम कुमारी आदि दर्जनों छात्र नौजवानों मजदूर किसानों ने समाजिक जन सरोकार के सवाल को लेकर जनतांत्रिक मानवीय मूल्यों की सुरक्षा हेतु संघर्ष करने का संकल्प लिया।

