विधायक खेमका ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक राज किशोर केशरी की 15वीं पुण्यतिथि पर नमन
विधायक खेमका ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व विधायक राज किशोर केशरी की 15वीं पुण्यतिथि पर नमन

जे टी न्यूज, पूर्णिया:
पूर्णिया के पूर्व विधायक दिवंगत राज किशोर केशरी की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सिपाही टोला स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक विजय खेमका ने उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा उनके योगदान को स्मरण करते हुए परिजनों से मुलाकात की।
इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि स्वर्गीय राज किशोर केशरी पूर्णिया की राजनीति में सादगी, मिलनसारिता और जनसेवा के सशक्त प्रतीक थे। उन्होंने राजनीति को सत्ता नहीं, बल्कि सेवा का माध्यम बनाया और आमजन के दिलों में स्थायी स्थान प्राप्त किया।
पुण्यतिथि के मौके पर विधायक खेमका ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि
स्वर्गीय राज किशोर केशरी की स्मृति में पूर्णिया में विधायक निधि से स्मारक का निर्माण कराया जाएगा, जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके योगदान को जान और समझ सकें।
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि
आज़ादी के बाद पूर्णिया के विधायक रहे स्वर्गीय कमल नारायण सिंह की स्मृति में शहर की एक प्रमुख सड़क का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।
इसके साथ ही विधायक ने कहा कि स्वर्गीय कमलदेव नारायण सिन्हा, स्वर्गीय देवनाथ राय एवं स्वर्गीय अजित सरकार की स्मृति में शहर के जनउपयोगी पार्क एवं भवनों का नामकरण किया जाएगा।
विधायक खेमका की घोषणा ने साफ कर दिया—पूर्णिया अपने जननेताओं को सिर्फ याद नहीं करता,उन्हें शहर की पहचान बनाता है।


