*बीजेपी सत्ता पाने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया का इस्तेमाल कर रही है – का: सेखों*

केंद्र सरकार वोट का अधिकार छीनकर डेमोक्रेसी को कर रही है कमजोर

*बीजेपी सत्ता पाने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया का इस्तेमाल कर रही है – का: सेखों*

-केंद्र सरकार वोट का अधिकार छीनकर डेमोक्रेसी को कर रही है कमजोर

 

जे टी न्यूज बठिंडा (पंजाब)।
बीजेपी सत्ता पाने के लिए अपने फायदे के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया का इस्तेमाल कर रही है और देश के संविधान और डेमोक्रेसी को कमजोर कर रही है। ‘स्पेशल अमेंडमेंट’ के नाम से जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट इस बात को साफ करती हैं। इसका खुलासा करते हुए सीपीआईएम पंजाब के सेक्रेटरी का: सुखविंदर सिंह सेखों ने कहा कि सत्ता पाने के लिए बीजेपी बड़ों से वोट का अधिकार छीन रही है, जो डेमोक्रेटिक सरकार बनाने के लिए संघर्ष करके हासिल किया गया था। यहां यह बताना जरूरी है कि इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से स्पेशल अमेंडमेंट के नाम से दूसरे फेज में जारी 9 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 6 करोड़ 59 लाख वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं। पहले यह संख्या 50 करोड़ 90 लाख थी, जो अब घटकर करीब 44 करोड़ 40 लाख रह गई है। इस ड्राफ्ट से साफ है कि करीब 6.5 करोड़ लोगों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है। का: सेखों ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है, लोग चुनाव में धांधली के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। लोकतंत्र का मूल आधार वोट है और बड़ों को संघर्षों के जरिए वोट का अधिकार दिया गया था। अब केंद्र की बीजेपी सरकार सत्ता पाने के लिए बड़ों से यह अधिकार छीनकर लोकतंत्र और भारतीय संविधान को कमजोर करने की साजिश कर रही है। राज्य सचिव ने कहा कि बीजेपी पंजाब में सरकार बनाने के लिए भी बड़े-बड़े दावे कर रही है, जिससे डर है कि पंजाब में भी ऐसी चालें चल सकती हैं। उन्होंने पंजाबियों से राज्य में सत्ता पाने के लिए बीजेपी की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सतर्क रहने को कहा।

Related Articles

Back to top button