जाति बचाओ, माटी बचाओ’ पदयात्रा में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव
‘जाति बचाओ, माटी बचाओ’ पदयात्रा में शामिल हुए सांसद पप्पू यादव

जे टी न्यूज़, असम : असम युवा कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘जाति बचाओ, माटी बचाओ’ पदयात्रा में शामिल हो कर हमने जनता को एकजुटता और अन्याय के खिलाफ सत्य के रास्ते पर चलने का संदेश दिया। कांग्रेस की तहजीब ही सत्य, अहिंसा और संघर्ष की रही है। इस देश की बुनियाद ही आपस में प्रेम है।

इसलिए हमारे नेता ने नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश दिया है। हम उसको जन जन तक ले जा रहे हैं। यहां की लूट खसोट वाली सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। बस हम सब लोगों को एकजुट होकर लड़ना है। यही असम के लिए अच्छा होगा और जुबिन दा की आत्मा को शांति मिलेगी।


