भाजपा के मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में पुतला दहन

भाजपा के मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में पुतला दहन


जे टी न्यूज़, सुपौल : सोमवार को सदर बाजार के लोहिया नगर चौक पर राजद महिला प्रकोष्ठ के द्वारा पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू का पुतला दहन किया गया . राजद महिला प्रकोष्ठ कि जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया है, जिसमें राजद के तमाम कार्यकर्त्ता और नेता शामिल हुए. मालूम हो कि पिछले दिनों उत्तराखंड के एक भाजपा के मंत्री के पति भाजपा नेता गिरधारी लाल साहू के द्वारा बिहार की महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी पर राजद के तमाम कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है और इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे राजद नेताओं ने कहा कि इस तरह की विकृत मानसिकता के व्यक्ति के विरुद्ध सरकार सख़्त कार्रवाई नहीं करेंगी तो राजद आगे भी आंदोलन करता रहेगा. कहा कि इस तरह के बयान से भाजपा के नेताओं का चरित्र उजागर हो रहा है. इस मौके पर अति पिछड़ा प्रदेश महासचिव रामनाथ मंडल, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विद्याभूषण कुमार, युवा जिलाध्यक्ष लव यादव, पंकज साह, रामसागर पासवान, दिनेश यादव, सुरेंद्र कुमार श्यामल,रानी देवी, मदन पासवान,नईमा खातून, सायरा खातून, इरफान बिहारी, नीतीश मुखिया, मनोधार यादव, काजल कामनी, मनीष कुमार, संजीव कुमार, राजू कुमार, कुंदन पासवान, अरुण आनंद, मो केशर, रूपेश शर्मा आदि।

Related Articles

Back to top button