नशीली दवाओं/मादक पदार्थों, सुखा नशा के विरुद्ध सघन एवं प्रभावी अभियान
सभी अनुमंडलों में एसडीओ, डीएसपी एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई
नशीली दवाओं/मादक पदार्थों, सुखा नशा के विरुद्ध सघन एवं प्रभावी अभियान
सभी अनुमंडलों में एसडीओ, डीएसपी एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त कार्रवाई

जे टी न्यूज, सीतामढ़ी(सुरेश कुमार गुप्ता ):
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सिनेमा हॉल, चाय-पान दुकानों, सीमावर्ती क्षेत्रों एवं दवा दुकानों में की गई औचक छापेमारी
प्रशासन की कार्रवाई से नशीली एवं प्रतिबंधित दवाओं के अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप ।
बिना वैध खरीद-विपत्र पाई गई प्रतिबंधित दवाओं को किया गया जब्त अवैध रूप से संचालित दवा दुकानों को किया गया सीलजिलाधिकारी, आनंद शर्मा के निर्देश के आलोक में जिले के सभी अनुमंडलों में नशीली दवाओं/मादक पदार्थों, विशेषकर “सुखा नशा” के विरुद्ध व्यापक एवं प्रभावी जांच-अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।जांच के क्रम में कई दवा दुकानदारों द्वारा नशीली दवाओं के क्रय से संबंधित वैध विपत्र प्रस्तुत नहीं किए गए, जिस पर संबंधित दवाओं को जब्त करते हुए अग्रेत्तर विधिसम्मत कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त, कई दवा दुकानें बिना वैध लाइसेंस के संचालित पाई गईं, जिन्हें सील कर दिया गया।विदित हो कि जिले में नशीली दवाओं/मादक पदार्थों की अवैध खरीद-बिक्री एवं उसके सेवन से होने वाले सामाजिक एवं स्वास्थ्यगत दुष्प्रभावों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी, आनंद शर्मा द्वारा शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की त्रैमासिक बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों को सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया था ।

इसी के आलोक में यह सघन अभियान संचालित किया गया।अभियान के तहत जिले के सभी अनुमंडलों में एसडीओ एवं डीएसपी के नेतृत्व में दवा दुकानों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशनों के आसपास स्थित चाय-पान दुकानों तथा विशेष रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित दवा दुकानों की सघन जांच की गई।इस क्रम में एसडीओ, सदर, चंदन कुमार झा द्वारा मधुबनी शहर के कोतवाली चौक स्थित मां दुर्गा ड्रग एजेंसी एवं लोहट, पंडौल स्थित महावीर फार्मा की जांच की गई। जांच के दौरान कोरेक्स सिरप, फेंसेडिल सिरप सहित अन्य नशीली दवाएं बिना वैध खरीद-विपत्र के पाई गईं, जिन्हें जब्त करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की गई।ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा मधेपुर बस स्टैंड के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई, जिसमें पाया गया कि संबंधित दुकान का लाइसेंस पूर्व से ही रद्द है। उक्त दुकान को सीज कर दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी के नेतृत्व में हरलाखी प्रखंड अंतर्गत हरिने गांव में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान को जब्त करने की कार्रवाई की गई।जयनगर अनुमंडल में एसडीओ के नेतृत्व में जयनगर रेलवे मार्केट स्थित न्यू एन. पी. इंटरप्राइजेज तथा स्टेशन रोड स्थित राजा ड्रग डिस्ट्रिब्यूशन की जांच की गई। जांच के दौरान डायलोना, एनाफोर्टन टैबलेट एवं अन्य सिरप दवाओं की भारी मात्रा पाई गई, जिनके क्रय से संबंधित कोई वैध विपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त दवाओं को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की गई।इसी प्रकार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लौकही प्रखंड के बजरंग चौक के समीप स्थित एक मेडिकल स्टोर की जांच की गई।

जांच में यह पाया गया कि दुकान में लाइसेंस के अनुरूप दवाओं की बिक्री नहीं की जा रही थी तथा Schedule-H श्रेणी की दवाओं का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था। उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नशीली दवाओं/मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के विरुद्ध लगातार जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा जिले की सभी दवा दुकानों, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में संचालित दुकानों पर विशेष निगरानी रखते हुए नियमित एवं औचक छापेमारी की जाए। साथ ही, जांच के उपरांत सील की गई दुकानों, दर्ज मामलों तथा रद्द किए गए लाइसेंस से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है।


