भुवनेश्वर में आयोजित सरस मेला में भाग लेकर नीतू ने बढ़ाया मधेपुरा का गौरव
भुवनेश्वर में आयोजित सरस मेला में भाग लेकर नीतू ने बढ़ाया मधेपुरा का गौरव

जे टी न्यूज, मधेपुरा :
मधेपुरा जिला अंतर्गत बिहारीगंज प्रखंड की श्याम जीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य नीतू जायसवाल ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित सरस मेला में भाग लेकर मधेपुरा का गौरव बढ़ाया है।
इस मेले में नीतू जायसवाल द्वारा हथकरघा उत्पाद एवं पारंपरिक मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शन एवं बिक्री की जा रही है, जिसे दर्शकों और खरीदारों से विशेष सराहना मिल रही है। मिथिला पेंटिंग की बारीक कारीगरी और पारंपरिक कला ने देश भर से आए आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया है।
यह सहभागिता बिहार जीविका परियोजना के अंतर्गत महिला सशक्तीकरण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल ग्रामीण महिलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है, बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता भी सशक्त हो रही है।
श्याम जीविका एसएचजी की इस उपलब्धि से अन्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी आगे बढ़ने और अपने उत्पादों को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की प्रेरणा मिलेगी। भुवनेश्वर में जिले का नाम रोशन करने के लिए शिक्षिका रानी यादव, प्रेमलता यादव, सृष्टि कुमारी, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव सह सीनेट सदस्य डॉक्टर अरुण कुमार यादव, एलएलसी प्रत्याशी सह दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल का प्राचार्य बंदना कुमारी, पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सुरेश भूषण, सुधांशु कुमार आदि ने नीतू को बधाई दी है l



