दुध टैंकर और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

दीनापट्टी हाॅल्ट के पास हुई घटना, एनएच - 107 पर घंटो आवागमन बाधित

दुध टैंकर और बाइक की भीषण टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल।

दीनापट्टी हाॅल्ट के पास हुई घटना, एनएच – 107 पर घंटो आवागमन बाधित

जे टी न्यूज, मुरलीगंज, मधेपुरा :

जिले के मुरलीगंज थाना अंतर्गत मुरलीगंज–मधेपुरा एनएच-107 पर दीनापट्टी हाॅल्ट के पास शुक्रवार शाम दुध के टैंकर से टकराए बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक को मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंचाया। घटना के बाद लगभग एक घंटे तक सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन एनएच 107 के कारण बगल से वन-वे आवागमन के लिए निकाला गया है। दुध का टैंकर मुरलीगंज जा रहा था। वही बाइक सवार युवक मधेपुरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर टैंकर के चपेट में आ गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे घुस गई।


घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बाइक चालक को टैंकर के नीचे से बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक डॉ. मेराज आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

घायल युवक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरगंज वार्ड 12 निवासी रामचंद्र साह (45 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दूध टैंकर का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 15 सीटी 2075 है। घटना के बाद मौका पाकर टैंकर चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने दूध टैंकर और मोटरसाइकिल को सड़क से हटवाया, जिससे यातायात सुचारू हुआ।

हादसे के कारण कुछ देर के लिए सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक युवक घायल हुआ है। मुरलीगंज से बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button