अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत की दसवी पुण्यतिथि मनाई गई

अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत की दसवी पुण्यतिथि मनाई गई

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: ताजपुर स्थित डॉन बॉस्को स्कूल में आज समाजसेवी, भूतपूर्व आधारपुर मुखिया अरविंद भगत उर्फ छन्नू भगत की दसवी पुण्यतिथि मनाई गई. इस पुण्यतिथि की अध्यक्षता धर्मेंद्र कुमार ने एवं संचालन संजय नायक ने किया..
छन्नू भगत जी के कुछ वाकया को याद करते हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मेंद्र कुमार ने कहा की छन्नू भगत के लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत जगह कहीं था तो वह आधारपुर था आधारपुर की खुशबू उनके अंदर गहरी बसी थी.
संचालन कर रहे संजय नायक ने अरविंद भगत को याद करते हुए कहा कि वह नहीं रहे जिनके पास बैठकर हमें आत्मीयता की सौंधी खुशबू आती थी पर अब की तारीख में रिश्तों नातों के चूकते ही सब कुछ पराया और अजनबीयतसे भरा हुआ महसूस कर रहा हूं.


उनके सुपुत्र सुरेंद्र यादव ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि जब कोई सच्चा योद्धा लड़ाई लड़ता है तो वह नहीं देखा कि कौन उसके साथ खड़ा है और कौन नहीं वह बस बिना हर जीत की परवाह किए सत्य की लड़ाई लड़ता है छन्नू भगत ऐसे ही शख्सियत के धनी व्यक्ति थे.
इस अवसर पर सत्येंद्र साहू आलोक कुमार चुनचुन यादव नवीन कुमार अफरोज आलम सुधीर कुमार आशीष कुमार उमेश भाई जी रितेश कुमार एवं ताजपुर के गण मान्य लोग उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button