जिला राजद ने किया संगठन विस्तार, 23 प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी।


कार्यालय, जेटी न्यूज
समस्तीपुर। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष राजेंद्र साहनी ने संगठन की घोषणा के उपरांत आज समस्तीपुर जिला के सभी 23 प्रखंडों के प्रखंड प्रभारियों की सूची जारी कर दल को धारदार और जमीनी स्तर पर मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए प्रखंड प्रभारियों की सूची जारी की है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस आशय की जानकारी देते हुए प्रवक्ता सौरभ चौधरी ने बताया कि रोसरा सुंदेश्वर राय, रोसरा नगर बालेश्वर प्रसाद सिंह, कल्याणपुर प्रोफेसर राजेंद्र भगत, वारिसनगर राम शकल सिंह, खानपुर रत्नेश प्रसाद सिंह, शिवाजी नगर नारायण ठाकुर, सिंधिया मोहम्मद यूसुफ, हसनपुर चंद्रिका प्रसाद सिंह, बिथान अशोक मंडल, समस्तीपुर दिग्विजय सिंह, समस्तीपुर नगर नागमणि, दलसिंहसराय प्रभु नारायण राय, दलसिंहसराय नगर मो तबरेज, सरायरंजन विजय यादव, विद्यापति नगर तारकेश्वर नाथ गुप्ता, शाहपुर पटोरी बौएलाल महतो, मोहनपुर रेहाना खातून, ताजपुर चंदन यादव, मोरवा रामनरेश सिंह, और पुसा में मो कलम खां को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला अध्यक्ष साहनी ने अपनी चिट्ठी में सभी प्रखंड प्रभारियों को निर्देशित करते हुए लिखा है कि आगामी चुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने एवं गरीब गुरबों का राज स्थापित करने में आप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, आप अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर संबंधित प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा के विधायक एवं दल के निष्ठावान साथियों से विचार विमर्श कर प्रखंड में संगठन को धारदार एवं चुनावी रणनीति से सुदृढ़ करें। राष्ट्रीय जनता दल के विचारधारा को आमलोगों तक पहुंचाने में आप की भूमिका महत्वपूर्ण और निर्णायक होगी।

Related Articles

Back to top button