बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने क्राईम मीटिंग में थानाध्यक्ष को दिए सख्त निर्देश बिधि व्यबस्था संधारण करना पुलिस की पहले प्राथमिकता

जेटी न्यूज,
बेनीपट्टी (मधुबनी)::-बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण स्थित अपने प्रकोष्ठ में रविवार को एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने अनुमंडल के सभी (9)नौ थानाध्यक्षों की मासिक क्राइम मीटिंग ली। इसमें उपस्थित थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी नौ थाना क्षेत्रों में विधी-व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए।
एसडीपीओ ने थाना-वार लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्षों को शराब कारोबारियों पर करी नजर रखने को कहा वही कहा की, शराब कारोबारियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत भेजें,, वारंटियों एवम् लाल वारंटियों को गिरफतार कर भेजें जेल, संध्या-दिवा-एवम रात्रि,गस्ती नियमानुसार करने का दिया निर्देश।साथ ही पेट्रोल पंपों,बौको,एवम् एटीएम की सुरक्षा के प्रति गंभीरता से लेने की कही बात,श्री सिंह कहा कि बस स्टैंडों एवम सार्वजनिक स्थानों पर करी नजर बनाए रखने का दिया निर्देश।
क्राइम मीटिंग में सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर एवम् बेनीपट्टी थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सिंह, बिस्फी थानाध्यक्ष उमेश पासवान,औसी ओपी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार,पतैना ओपी थानाध्यक्ष विजय पासवान,अरेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, मधवापुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, साहरघाट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र पासवान,हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार, खिरहर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, एसडीपीओ कार्यालय के रीडर सुधीर तिवारी आदि मौजूद थे।



