कासगंज जिले के पंचायत कादरगंज खान में अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों में मचा हड़कंप
कासगंज जिले के पंचायत कादरगंज खान में अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों में मचा हड़कंप
अमरजीत की रिपोर्ट:-
यूपी:उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज में एक पंचायत ग्राम पंचायत कादरगंज खान में अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया शनिवार को सुबह गंगा जी में पानी कम था धीरे-धीरे बढ़ रहा था और रात के 12:00 बजे रविवार के आसपास पूरी गंगा में पानी तेजी से बढ़ने के कारण गंगा नदी उफान पर हो गई जब ग्रामीण के लोगों ने सुबह के लिए अपने खेतों पर गए तो उन्होंने अपनी फसल को पानी से भरा हुआ देखा वह असमंजस में पड़ गए .
जब गंगा से पानी उफान लेने लगा तो ग्रामीणों की फसल में जा पहुंचा ग्रामीणों की जो फसल में पानी भर गया तो जिससे हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गई जैसे कि मक्का, बाजरा, धान, सकरगंधी, आदि किसानों की यह सारी फसल बर्बाद हो गई और गांव की तरफ पानी बढ़ने लगा जिससे हजारों लोगों की फसल बर्बाद हो गई.
बाढ़ का पानी थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे लोगों में खतरा बना हुआ है बहाड इतनी तेजी से है कि अपनी पानी की तेजी का बहाव सुबह से लेकर शाम तक लोगों ने देखा कि तेजी से भए रहा था लेकिन वो अभी तक कम नहीं हुआ है लोगों में आशंका है अगर इसी तरीके से पानी बढ़ता रहा तो 24 घंटे के अंदर अंदर ग्रामीणों के घर में पानी चला जाएगा अभी कुछ गांव में भी पानी पहुंच जाने की आशंका बनी हुई है पानी तेजी
से बढ़ता जा रहा है


