दुमका उपचुनाव कि तैयारी मे झाममो व भाजपा के बूथ स्तर बैठकों कि दौर।

जेटी न्यूज
मसलिया/
दुमका उपचुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रही है,वैसे-वेसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो रही है।यहां बता दें कि दुमका विधानसभा में मसलिया प्रखंड भी आता है। ऐसे में चुनाव कि जीत मसलिया प्रखंड के वोटर भी कुछ हद तक तय करती है। जिसको देखते हुए भाजपा के पूर्व समाज कल्याण मंत्री ड्रा. लुईस मरंडी व झामुमो के बसंत सोरेन का तवाड़ तोड़ मसलिया प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर रहे है। दोनों ही पार्टी का लक्ष्य एक ही है ,अधिक से अधिक लोगो तक पहुंच कर उन्हें अपने पल्ले में लाना।

वहीं झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पंचायत अध्यक्ष रफिक अंसारी के अध्यक्षता मे खोटोजोरी मे, मीडिया प्रभारी जियालाल सोरेन की अध्यक्षता घासीमारनी में एवं पंवन मंडल कि अध्यक्षता मे गुमरो के पहाड़ पुर मे बूथ स्तरीय बैठक किया गया। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के हित एवं उपचुनाव के जीत को लेकर चर्चा किए। इस अबसर पर गीदानी मुर्मू, नुनूलाल हेम्ब्रम, पोथो मियां,रामकृष्ण रुज,गोबिंद मुर्मू, मनोज बेसरा,ऐनुल अंसारी,कादि रजा,कलेशर मुर्मू, अनवर अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी ,जनरल अंसारी शौकत अंसारी ,मतीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।

