मानवधिकार सामाजिक न्याय आयोग कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित

जे टी न्यूज
मोतिहारी lमानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को मंजर अस्पताल कैंपस एनएच 28 मठिया में आयोजित की गई lजिसमें शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं चेयरमैन संचालन समिति बिहार मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ट्रस्ट ने बताया कि बैठक में देश में बलात्कारी की घटना निरंतर बढ़ रही है जिस पर चर्चा की गईl यह एक जघन्य अपराध हैl

इस पर अंकुश नहीं लगना लचर प्रशासन का घोतक है lहाथरस की घटना में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों का चेहरा साफ हो चुका हैl राज्य की पुलिस ने मानवधिकारों का उल्लंघन करते हुए पीड़ित की दाह संस्कार करने की अधिकार उनके परिवार वालों से छीन लियाl साथ ही रात के अंधेरे में अमानवीय तरीके से प्रशासन द्वारा जला दिया गयाl साथ ही उन्होंने बताया कि बैठक में प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ को धन्यवाद दिया गयाl जो इस पूरे प्रक्रिया को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है l

और इस पूरे प्रक्रिया में लगा हुआ है lसाथ ही बैठक में मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग ट्रस्ट ने हाथरस उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं अन्य राज्यों में घटित इस घिनौने कृत्य की भर्त्सना किया l केंद्र एवं राज्य सरकार से पूरी संवेदनशीलता के साथ इस तरह के मामलों का शीघ्रता से निष्पक्ष जांच करा कर सभी दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग कीl





