भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी ने कहा कि पश्चिम चम्पारण में महागठबंधन के सभी उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे- राव

 

जेटी न्यूज

 

रवीश कुमार मिश्रा

 

बेतिया(पश्चिम चम्पारण):- पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में जिला मंत्री का. प्रभु राज नारायण राव , सचिव मण्डल सदस्य प्रभुनाथ गुप्ता , जिला कमिटी सदस्य शंकर कुमार राव , नीरज बरनवाल ने कहा कि आज जरुरत है  बिहार से नीतीश कुमार और भाजपा गठबंधन की सरकार  को परास्त किया जाय । नीतीश सरकार बिहार के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है । बिहार में अपराध बढ़ रहा है । काम के अभाव में पलायन बढ़ा है । कृषि आधारित चीनी उद्योग की 16 चीनी मिलें बिहार सुगर कार्पोरेशन के अधीन बन्द पड़ा है । 29 चीनी मिलों में से मात्र 11 चीनी मिलें चालू है । शेष 18 चीनी मिलें बंद पड़े है । इन बन्द चीनी मिलों को चालू करने से लाखों नौजवानों को काम मिलता । जिससे पलायन भी रुकता । चालू चीनी मिलों पर किसानों के 364 करोड़ रुपए बकाए है । किसान परेशान हैं । नीतीश सरकार किसानों के बकाए पैसे का भुगतान नहीं करा रही है । बाढ़ की  विनाशलीला से पीड़ित किसानों के लिए फसल छती अनुदान , आवासीय अनुदान से लोग वंचित है । कोरोना से पीड़ित प्रवासी मजदूरों को कोई सहायता नहीं दी गई । बिहार में रोजगार की कोई योजना नहीं है । शिक्षा चौपट है । अस्पतालों में दवा नहीं है ।जब बिहार की जनता सुधार की मांग करती है । तो बिहार के सामाजिक तानाबाना को तोड़ने के लिए हिन्दू मुसलमान , भारत पाकिस्तान की बात कर मुख्य मुद्दों से भटकाने का काम हो रहा है । सी पी आई (एम) पश्चिम चम्पारण की जनता से अपील करती है कि सांप्रदायिक ताकतों को परास्त कर महागठबंधन के समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से विजई बनावें ।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button