गीता जयंती का भावपूर्ण आयोजन किया गया

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
इस्कॉन पटना के तत्वावधान में मोतिहारी नगर अवस्थित जिला समाहरणालय के समीप गांधी मैदान में गीता जयंती का भावपूर्ण आयोजन किया गया। आज के ही दिन भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का उपदेश दिया था। गीता मर्मज्ञ द्वारा गीता के महत्व की अत्यंत तार्किक एवं सुलझी व्याख्या को भक्तों ने आत्मीयता के साथ मनन किया। इस्कॉन भक्तों द्वारा संपूर्ण गीता का सस्वर पाठ भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस क्रम में भक्तों द्वारा कीर्तन भी किया गया एवं भक्तों के बीच श्रीमद भगवत गीता का वितरण किया गया।

इस अवसर पर इस्कॉन के धर्म बिहारी दास दास ने अपनी विवेकपूर्ण उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक भारतीय चाहे वह आस्तिक हो या नास्तिक श्रीमद्भगवद्गीता का सम्मान करता है और वह जानता है कि जीवन की समस्याओं का समाधान भी इसी से प्राप्त हो सकता है साथ ही मानवीय आवश्यकताएं भी निष्ठा पूर्ण गीता अध्ययन से पूर्ण हो सकते हैं । गीता केवल ग्रंथ ही नहीं अपितु हमें इसे अपने जीवन में उतार कर इसका अनुसरण करना होगा ।इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू, डॉक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर गोविंद प्रसाद, समाजसेवी धीरा गुप्ता, रुमित रौशन,नीरज सिन्हा, विजय मिश्रा, सुबोध कुमार, राधा ,आनंद जायसवाल संजीव कुमार ,निर्भय पांडे ,चंदन कुमार, राजन पटेल,संतोष कुमार,लकी कुमार गोपाल दास सहित अनेक गणमान्य लोगों की महती उपस्थिति रही। अंत में सभी के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।


