कोविड-19 वैक्सीनेशन के मद्देनजर जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ ड्राई रन।

जेटी न्यूज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया/पश्चिम चम्पारण:- कोविड-19 वायरस से बचाव हेतु वैक्सीनेशन की कार्रवाई आगामी कुछ दिनों में किया जाना है। वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो, इस हेतु सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है,इसी क्रम में पश्चिम चम्पारण जिले के तीन स्वास्थ्य केन्द्रों (1) अर्बन पीएचसी, उतरवारी पोखरा, बेतिया (2) पीएचसी, चनपटिया एवं (3) पीएचसी, मझौलिया में आज कोविड-19 वैक्सीनेशन के मद्देनजर ड्राई रन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। ड्राई रन के दौरान वैक्सीनेशन कैसे होगा,

वैक्सीनेशन के लिए आने वालों का वेरिफिकेशन कैसे होगा, जिन्हें टीका लगेगा, उनके बारे में जानकारी कैसे इकट्ठा होगी, कोविन एप का इस्तेमाल कैसे होगा, वैक्सीन की स्टोरेज, लाॅजिस्टिक, इलेक्ट्रिसिटी, इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि का पूर्वाभ्यास किया गया। इस कार्य में संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों, डाॅक्टरों, नर्सेंज एवं अन्य कर्मियों ने सफलतापूर्वक माॅक ड्रिल किया। वैक्सीनेशन प्रक्रिया के पूर्वाभ्यास के क्रम में निबंधित व्यक्तियों (जिनको वैक्सीन दी जानी है) की थर्मल स्क्रीनिंग की गयी।

इसके बाद उनके हाथों को अच्छे तरीके से सैनेटाइज किया गया तथा कोविन एप पर अपडेशन के उपरांत उन्हें डमी वैक्सीन देने की प्रक्रिया की गयी। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों का अच्छी तरीके से सैनेटाइजेशन, वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों के लिए वेटिंग हाॅल, कोविन एप पर अपडेशन हेतु अलग काउंटर, वैक्सीनेशन के लिए अलग कक्ष, ऑबजरवेशन रूम, स्वच्छ शौचालय, शुद्ध पेयजल, सभी प्रकार की आवश्यक दवाएं, पूर्णरूप से प्रशिक्षित डाॅक्टर्स, कर्मी सहित आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी थी।

जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उतरवारी पोखरा, बेतिया में आयोजित ड्राई रन का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों, डाॅक्टर्स, कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि एक्चुअल वैक्सीनेशन के दौरान सभी को सचेत रहना होगा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करना होगा। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक प्रक्रिया वैक्सीन लेने वालों के डाॅक्यमेंट जांच की कार्रवाई, सैनेटाइजेशन, कोविन पोर्टल पर अपडेशन, वैक्सीनेशन, ऑबजरवेशन रूम, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता आदि की विधिवत जांच की गयी।


जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के पश्चात संतोष व्यक्त किया गया तथा एक्चुअल वैक्सीनेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने तथा मुस्तैदी के साथ वैक्सीनेशन कार्य सफलतापर्वूक सम्पन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन, डाॅ0 अरूण कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी, डाॅक्टर्स आदि उपस्थित रहे।।

Related Articles

Back to top button