सुबूत वे मांग रहे हैं, जिनके पुरखों ने अंग्रेजों की जासूसी और चापलूसी की थी —— सदरीअंजना कुमारी , /जे.टी.न्यूज़, /9431406262

सुबूत वे मांग रहे हैं, जिनके पुरखों ने अंग्रेजों की जासूसी और चापलूसी की थी —— सदरी
अंजना कुमारी , /जे.टी.न्यूज़, /9431406262
समस्तीपुर ::-जिले के ताजपुर थाना के पास स्थित शाहीन बाग में जारी सत्याग्रह की अध्यक्षता मोo आफताब आलम हीरा , संचालन ￰राजद सांस्कृतिक सेल के जिलाध्यक्ष मोहम्मद फैयाज अहमद तथा सहजाद अहमद ने संयुक्तरूप से किया l

आज सत्याग्रह के 32 वे दिन ABVP के पूर्व नेता सूर्यकांत सिंह ने कहा कि एक केंद्रीय मंत्री हैं गिरिराज सिंह जिन्होंने कभी भी इस देश के गरिमा का खयाल नहीं रखा l

वो सदैव नफरत व घृणा की भाषा बोलते रहते है , जिससे समाज में भाईचारा व सद्भाव पर कुठाराघात होता है l

उन्होने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून जनविरोधी व अलोकतांत्रिक है l

यह असंवैधानिक तथा विभाजनकारी कला कानून है l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को धर्म के आधार पर पारित व लागू करने से स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार देश के संविधान को नहीं मानती है। संविधान की प्रस्तावना में साफ लिखा है कि देश के लोग संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी और लोकतांत्रिक गणराज्य की स्थापना के प्रति कटिबद्ध हैं l देश में रहने वाले नागरिकों को उनके देश भक्त होने का सुबूत मांगा जा रहा है। आश्चर्य है कि ये सुबूत वे मांग रहे हैं, जिनके पुरखों ने अंग्रेजों की जासूसी और चापलूसी की थी। ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये लड़ाई इस देश में हमारे वजूद की लड़ाई है।
इस मौके पर वक्ता के तौर पर उपस्थित मोo आफताब अहमद लूडो, सेराज आलम, वृजनंदन राय राजू , सरफराज़ अहमद, रामकुमार राय, विधा भूषण यादव , जयलाल राय, राकेश यादव , पिंकी राय, मनोज कुमार राय, मोo परवेज आलम , मोo वशीर अहमद , मोo आसिफ इकबाल, मोo जाबिर , अली खान,शाहनवाज बक्श, सूफिया नाज़, फिरोज भाई, कारी अनवार साहब, मोहम्मद हसनैन, अहमद रजा मिंटू, आफू भाई, आसिफ होदा लाड्डू भाई, मुस्ताक ताजपुरी,संजय नायक आदि ने सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button